बरेली: डीएम-एसएसपी ने सेमीखेड़ा चीनी मिल का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

वैगास की व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर मिल प्रबंधन को दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार रविवार देर शाम एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान के साथ सेमीखेड़ा स्थित किसान सहकारी चीनी मिल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इससे परिसर में खलबली मच गई। निरीक्षण के दौरान चीनी मिल चलती मिली। जिलाधिकारी ने वैगास की व्यवस्था और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के मिल प्रबंधन को निर्देश दिए। 

कहा कि गन्ना किसानों को मिल परिसर में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। जीएम से कहा कि किसी भी तकनीकी खराबी के कारण चीनी मिल इस पेराई सत्र के मध्य में बंद न हो। इसके लिए समय-समय पर चीनी मिल की मशीन आदि का परीक्षण करते रहें। जीएम ज्योति मौर्या ने बताया कि तकनीकी कमी सही कराने के बाद से चीनी मिल में पेराई हो रही है। किसान गन्ना लेकर पहुंच रहे हैं उनको किसी तरह की समस्या न हो इसको लेकर स्वयं भी वह निगरानी करती रहती हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, पारा लुढ़ककर सात डिग्री पहुंचा

संबंधित समाचार