अयोध्या: नगर विधायक ने सीएम योगी से की मुलाकात, जयपुरिया स्कूल के वार्षिकोत्सव में आने के लिए किया आमंत्रित 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। नगर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी के समक्ष अयोध्या के विकास कार्यों पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने विद्यालय सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के 28 दिसम्बर को आयोजित वार्षिकोत्सव के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करते हुए आग्रह पत्र दिया।

विधायक ने बताया कि सीएम योगी ने आने का आश्वासन दिया है। इस दौरान उनके साथ निदेशक विशाल गुप्ता भी मौजूद रहे। नगर विधायक ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को विकास कार्यों की जानकारी दी और उनसे विस्तृत चर्चा कर आगे के दिशा निर्देश प्राप्त किए।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व अयोध्या के सभी विकास कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित कर सभी विभागों से सामंजस्य बैठाने के लिए कहा है। 

यह भी पढ़ें: रायबरेली: PRD जवानों ने मनाया स्थापना दिवस, आयोजित की गईं प्रतियोगिताएं, विधायक ने कह दी यह बड़ी बात

संबंधित समाचार