विपक्ष शासित राज्यों की धनराशि रोके जाने के आरोप, विपक्षी सदस्यों ने किया राज्यसभा से बहिर्गमन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में शामिल विभिन्न दलों के सदस्यों ने सोमवार को राज्यसभा में विपक्ष शासित राज्यों को दी जाने वाली धनराशि को रोके जाने का आरोप लगाते हुए सदन से बर्हिगमन किया।

कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सहित अन्य दलों के सांसदों ने सदन से बर्हिगमन किया।

तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा गैर भाजपा शासित राज्यों को विभिन्न योजनाओं के तहत जारी की जाने वाली धनराशि को रोके जाने के विरोध में सभी विपक्षी दलों ने आज सुबह राज्यसभा से बहिर्गमन किया।’’ 

ये भी पढ़ें - पीडीपी ने अगले एक सप्ताह के लिए निलंबित कीं सभी राजनीतिक गतिविधियां

संबंधित समाचार