मुरादाबाद : ट्रेन की चपेट में आने से किसान का हाथ कटा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे रेलवे स्टेशन पर ट्रेक पार कर रहा किसान ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसका बांया हाथ कट गया। आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

मूंढापांडे निवासी किसान जय सिंह रविवार की देर शाम मूंढापांडे रेलवे स्टेशन पर ट्रेक पार कर रहा था। इसी बीच वह अचानक तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसका बांया हाथ कट गया। 

आसपास के लोगों ने उसे नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने हालत नाजुक देख कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इमरजेंसी में भर्ती घायल जय सिंह ने बताया कि अचानक रेलवे लाइन पार करते समय यह हादसा हुआ। कुछ माह पूर्व ही राशन डीलर की दुकान बंद करके उसने खेती-बाड़ी शुरू कर दी थी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जिलों में धान खरीद बढ़ाकर सीएमआर उतारने में तेजी लाएं-मंडलायुक्त

संबंधित समाचार