बहराइच: चीनी मिल कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा कोहराम 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। नेपाल निवासी एक ग्रामीण जिले के चिलवरिया चीनी मिल में कर्मचारी था। वह मंगलवार सुबह अपने कमरे में मृत अवस्था में मिला। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिल कर्मी की मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

नेपाल राष्ट्र के जनपद और थाना नेग्लूम देसीमिल चौक निवासी मन बहादुर थापा (55) पुत्र टीकाराम गोंडा रोड स्थित चिलवरिया चीनी मिल में कर्मचारी था। मिलकर्मी कोतवाली देहात के मोहल्ला घसियारीपुरा में राधेश्याम गुप्ता के यहां किराए के मकान में रहता था। 

सोमवार शाम को वह काम के बाद वापस अपने घर में सोने चला गया। मंगलवार सुबह वह कमरे में मृत मिला। नेपाली नागरिक के मौत की सूचना मकान मालिक ने कोतवाली देहात पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ ने बताया कि मृतक चीनी मिल में किसी पद पर कार्यरत था। उसके परिवार को सूचना दी गई है। परिवार के लोग जिला मुख्यालय आ गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: श्रीराम चिकित्सालय बनेगा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मंडलायुक्त ने दौरा कर अधिकारियों को दिए यह खास निर्देश

संबंधित समाचार