बरेली: 'राष्ट्र के आर्थिक विकास में योगदान के लिए ज्यादा से ज्यादा एडवांस टैक्स जमा करें', प्रधान आयकर आयुक्त ने की अपील
बरेली, अमृत विचार। बरेली में इनकम टैक्स ऑफिस के सभागार में मंगलवार को प्रधान आयकर आयुक्त की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए एडवांस टैक्स जमा करने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सीए एसोसिएशन और आयकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य और करदाता शामिल हुए।
इस दौरान प्रधान आयकर आयुक्त ने अपने संबोधन में बरेली प्रभार में एडवांस टैक्स में गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी से राष्ट्र के आर्थिक विकास में योगदान के लिए ज्यादा से ज्यादा एडवांस टैक्स जमा करने की अपील की। इस दौरान अपर आयकर आयुक्त ज्योत्सना देवी, उप आयकर आयुक्त योगेश श्रीवास्तव और आयकर अधिकारी देवी लाल ने भी सभी कर दाताओं और उनके सीए एवं अधिवक्ताओं से एडवांस टैक्स की किस्त समय से और अधिक से अधिक जमा करने की अपील की।
इस दौरान बैठक में उपस्थित सीए राजीव अग्रवाल, श्रीकुमार अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, मोहित टंडन, पीके तिवारी, अखिलेश गुप्ता, मनोज मंगल, दीपक मंगल, टीएन अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अखिल रस्तोगी, रमन बजाज, सुमित अग्रवाल, अमित टंडन, शलभ अग्रवाल, पीसी शर्मा और अधिवक्ता राजा चावला ने अग्रिम टैक्स को अधिक से अधिक जमा कराने का आश्वासन दिया। आपको बता दें कि सभा में आयकर अधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा और ललित कुमार के साथ ही आयकर निरीक्षक भी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- बरेली: नवविवाहिता का शव पंखे से लटका मिला, पति फरार, सास हिरासत में
