Kanpur: जज के नाम पर ठगी करने वाला कथित BJP नेता गिरफ्तार, पुलिस और बड़े नेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया में वायरल
कानपुर में जज के नाम पर रुपये पर वसूलने वाले भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज।
कानपुर में जज के नाम पर रुपये पर वसूलने वाले भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज हुई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की।
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र में जज के नाम पर ठगी करने वाले कथित भाजपा नेता, व्यापार सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एक लाख की ठगी करने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
शातिर पर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात दरोगा, इंस्पेक्टरों को थाने का चार्ज दिलाने के नाम पर लाखों रुपये वसूलने का भी आरोप है। एफआईआर दर्ज होते ही ठग की फोटो पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसरों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी फोटो की पुष्टि नहीं करता है।
सावित्री नगर चकेरी पूर्वी निवासी मोहम्मद वसीम ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। मुकदमे का ट्रायल अंतिम दौर पर था। इस दौरान उनकी भेंट मक्का मस्जिद केडीए कॉलोनी जाजमऊ के रहने वाले व्यापार सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शब्बीर अहमद से हुई। वह खुद को भाजपा नेता बताता था।
वसीम ने पुलिस को बताया कि शब्बीर अहमद ने कहा कि जज उनके परिचित के हैं, पांच लाख रुपये में काम हो जाएगा। वसीम ने काम के लिए एक लाख रुपये बतौर एडवांस दे दिया। लेकिन कुछ दिन बाद वसीम के बेटे को कोर्ट से सजा हो गई। रुपये वापस मांगने पर शब्बीर ने गाली-गलौज करके उसे भगा दिया।
बताया कि इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की। मंगलवार को जाजमऊ पुलिस ने जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर शब्बीर के खिलाफ धारा 386, 406, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज करके उसे गिरफ्तार कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। इस संबंध में जाजमऊ थाना प्रभारी अरविंद सिंह सिसोदिया ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस अफसरों और नेताओं के साथ फोटो
एफआईआर दर्ज होने के बाद शब्बीर अहमद की पुलिस कमिश्नर डॉ आर के स्वर्णकार, डीसीपी, एसीपी और शहर के कई दिग्गज नेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सूत्रों ने बताया कि उसने कई बार दरोगा और इंस्पेक्टरों की ट्रांसफर पोस्टिंग भी कराई थी। मनचाहा थाने का चार्ज लेने के लिए पुलिस वाले उसके पास एडवांस में पैसा भी जमा करते थे।
कई दरोगा और इंस्पेक्टरों को ठगा
कई पुलिस कर्मियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शब्बीर ने कई दरोगा और इंस्पेक्टरों से भी लाखों की ठगी की। कोहना थाने में तैनात रहे एक इंस्पेक्टर से कानपुर के सबसे महंगे थाना फजलगंज का चार्ज दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये लिया था, लेकिन इंस्पेक्टर को महीनों तक चार्ज नहीं मिला। इतना ही नहीं उनका कानपुर से प्रयागराज ट्रांसफर हो गया। नौ दिसंबर को इंस्पेक्टर की पत्नी शब्बीर के घर पहुंची और रुपये वापसी के लिए हंगामा किया। डायल-112 पर सूचना भी दी। महकमे की बदनामी और वसूली का खेल खुलने के डर से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: इजराइल और हमास के युद्ध को लेकर भिड़ी दो छात्राएं… फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान
