रामनगरी के लिए एक और GOOD NEWS! कोलकाता से अयोध्या पहुंची दो वाटर मेट्रो और जेटी, श्रद्धालु जल्द उठा सकेंगे आनंद

रामनगरी के लिए एक और GOOD NEWS! कोलकाता से अयोध्या पहुंची दो वाटर मेट्रो और जेटी, श्रद्धालु जल्द उठा सकेंगे आनंद

अयोध्या। रामनगरी आने वाले श्रद्धालु सरयू नदी में जल्द ही वाटर मेट्रों का आनंद उठा सकेंगे। इसके लिए मंगलवार को दो वाटर मेट्रो व दो जेटी कोलकाता से अयोध्या पहुंची। एक जेटी को अयोध्या के संत तुलसी दास घाट व दूसरे को गुप्तारघाट पर स्थापित किया जा रहा है। 

इस वाटर मेट्रो का निर्माण कोलकाता के कोचीन शिपयार्ड में हुआ है। 50 सीटर वातानुकूलित वाटर मेट्रो को भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की टीम लेकर आई है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: यूपी STF ने सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अपराधी को किया गिरफ्तार