मुरादाबाद : युवती की शादी से पहले कुवैत से वायरल की अश्लील तस्वीरें, चार पर एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कुवैत में रहकर नौकरी कर रहे युवक ने पूर्व में गांव आकर अपने पड़ोस की युवती के नहाते समय की चोरी-छिपे खींची गई तस्वीरों को इंटरनेट पर वायरल कर दिया है, जबकि युवती की 15 दिसंबर को ही शादी है। यही नहीं, जब पीड़िता की मां शिकायत लेकर आरोपी के घर गई तो उसके घर वालों ने उससे गाली-गलौज की और मारा पीटा। इतना ही नहीं, आरोपी के घरवाले उसके पीड़िता के घर में घुस गए और उसकी बेटी से छेड़छाड़ कर उसको अपने घर खींच ले गए हैं। इस मामले में पीड़िता में आरोपी समेत चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।

मामला मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव का है। पीड़िता ने गांव के ही इंतजार और उसके भाई नावेद, अथर एवं परवेज को नामजद किया है। आरोपी इंतजार कुवैत में रह रहा है। महिला ने मूंढापांडे थानाध्यक्ष को बताया है कि वह जाटव जाति की गरीब परिवार घर की कमजोर महिला है। बिटिया का शुक्रवार को विवाह होना है, उससे पहले उसके नहाते हुए चोरी-छिपे फोटो खींचने वाले इंतजार ने उनका वायरल कर दिया है।

 आरोपी ने पहले वह तस्वीरें पीड़िता के बेटे के मोबाइल पर भेजी थीं। महिला का कहना है कि उसकी बेटी की वायरल तस्वीरों के संबंध में वह पिछले सप्ताह गुरुवार को शाम आठ बजे के दौरान शिकायत लेकर आरोपी इंतजार के घर गई थी। जहां आरोपी के भाई नावेद, अथर और परवेज ने उसे मारा। फिर ये लोग पीड़िता के घर में घुस आए और उसकी बेटी का हाथ पकड़कर खींचकर अपने घर ले जाने लगे तो पीड़िता की मां, उसकी दोनों पुत्रबधू ने आरोपियों से उसे छुड़ाने की कोशिश की। जिस पर तीनों आरोपियों ने गाली-गलौज कर छेड़छाड़ भी की। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने इस घटनाक्रम के मामले में कोई कार्रवाई करने पर जान से मार देने की धमकी भी दी है। बिटिया की होने वाली ससुराल के लोगों को भी वायरल तस्वीरें भेजकर उसकी शादी तोड़वाने को धमकाया है।

वायरल तस्वीर केवल सेल्फी वाली है : थानाध्यक्ष
मूंढापांडे थानाध्यक्ष कमलेश कांत वर्मा ने बताया कि दोनों परिवार एक ही गांव के रहने वाले हैं। कुवैत में रहने वाले आरोपी युवक से युवती का प्रेम-प्रसंग दो साल से चल रहा है। युवती के घर वाले आरोपी के परिवार वालों से बेटी की शादी का खर्च निपटा देने का दबाव बना रहे थे। गांव के प्रधान ने भी हमें बताया है कि इन दोनों परिवारों के बीच में शादी के खर्च को लेकर 50,000 रुपये देने की बात बन भी गई थी। लेकिन, बाद में युवती के परिवार वाले इस मामले में राजी नहीं हुए और थाने आकर शिकायत कर रहे थे। कार्रवाई से पहले जांच कर मामला जान लेना जरूरी था लेकिन, तब तक आरोप लगाने वाली महिला मुरादाबाद जाकर एसएसपी के सामने पेश हो गई थी। फिर उच्चाधिकारी के निर्देश पर आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि महिला अपनी बेटी के संबंध आरोपी पर तस्वीरों के वायरल करने का आरोप लगा रही है, वह तस्वीर हमें देखी है। कोई अश्लील नहीं है बल्कि युवक-युवती की सेल्फी है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पुलिस अकादमी में भवनों की क्षमता होगी दोगुनी, 52.70 करोड़ स्वीकृत

संबंधित समाचार