पीलीभीत : ऑपरेशन के बाद बिगड़ी तबीयत तो पता चला डॉक्टर नहीं झोलाछाप था..जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। फर्जी डिग्री लगाकर क्लीनिक संचालित कर रहे झोलाछाप ने बवासीर के ऑपरेशन के नाम पर 20 हजार रुपये ले लिए। ऑपरेशन भी गलत कर दिया, जिससे मरीज की हालत बिगड़ गई। बाद में पीड़ित को पता चला कि आरोपी तो डॉक्टर है ही नहीं। कोर्ट के आदेश पर मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बरखेड़ा थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट में पौटाकलां गांव निवासी अन्ने ने बताया कि न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम भरतपुर के निवासी डॉ.सुजीत मलिक का क्लीनिक पौटाकलां में मदीना मस्जिद के पास है। पीड़ित के पुत्र बाजिद का बवासीर का ऑपरेशन करने के लिए 20 हजार रुपये में बात तय हुई थी। 11 अप्रैल 2023 को ऑपरेशन किया गया, जोकि गलत कर दिया गया। इसके बाद जानकारी की गई तो पता चला कि आरोपी के क्लीनिक पर जो डिग्री लगी है, वह फर्जी है। सुजीत मलिक झोलाछाप है। धोखाधड़ी कर रुपये ठगे गए हैं। जिसकी वजह से पीड़ित का बेटा अभी भी बीमार चल रहा है।
12 जुलाई को मामले की शिकायत सीएमओ से की गई। सात अगस्त को उक्त क्लीनिक सीज कर दिया गया। जब आरोपी से रुपये वापस मांगे गए तो उसने गाली गलौज कर भगा दिया। बेटे के इलाज में अभी तक 70 हजार रुपये खर्च हो चुके हं। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद कोर्ट की शरण में गए। तब जाकर रिपोर्ट लिखी गई।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: महिला बोली- पति ने दो लोगों से कराया दुष्कर्म, फिर उसके ऊपर फेंक दिया तेजाब
