महोबा में क्रशर व्यापारी से असलहों के दम पर मांगी गई एक करोड़ रुपये की रंगदारी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

धमकाते हुए जबरन ले गए तीन लाख रुपये 

महोबा, अमृत विचार। एक क्रशर व्यापारी से जिला पंचायत महोबा के पूर्व अपर मुख्य अधिकारी द्वारा एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने और तीन लाख रुपये जबरन असलाहों के दम पर ले जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। इस घटना के बाद क्रशर कारोबारी का परिवार दहशत में है। अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

शहर के मोहल्ला गांधीनगर पस्तौर गली निवासी क्रशर व्यापारी शुलभ सक्सेना जिला पंचायत में ठेकेदारी भी करता है। पूर्व एएमए रणमत सिंह के कार्यकाल में भी क्रशर कारोबारी द्वारा जिला पंचायत में ठेकेदारी की गई। क्रशर व्यापारी ने बताया कि पूर्व अपर मुख्य अधिकारी अपने असलाहधारियों के साथ घर आए और हड़काते हुए एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने लगे, न देने पर तीन लाख रुपये जबरन ले गए और जान से मारने की धमकी देते हुए असलाहे लहराते चले गए। 

क्रशर व्यापारी ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि असलाहधारियों के साथ पूर्व एएमए उनके घर पर धावा बोल दिया और उनके लोगों ने उन्हें घेर लिया, इसके बाद रंगदारी मांगी गई। क्रशर व्यापारी द्वारा अनाकनी करने पर पूर्व अपर मुख्य अधिकारी रणमत सिंह को अपने कारोबार में पार्टनर बनाए जाने के लिए दबाव बनाया। पार्टनर न बनाए जाने पर साथ में आए असलाधारियों ने जमकर हड़काया और तीन लाख रुपये जबरन ले गए। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया कि मामला संज्ञान में है, मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं जांच रिपोर्ट आने के बाद भी कोई कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -औरैया : पति से विवाद के बाद पत्नी ने किया सुसाइड, मायके वालों ने लगाया ये आरोप

संबंधित समाचार