पीलीभीत: ट्रक की टक्कर से बाइक से गिरी महिला और कुचलकर चली गई जान
पीलीभीत, अमृत विचार: ट्रक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। उसका पति और भतीजा घायल हो गए। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में गांव नौगवां पकड़िया की निवासी तेजराम रोडवेज में संविदा पर चालक हैं। गुरुवार को वह पत्नी 50 वर्षीय जावित्री देवी और भतीजे रोहताश के साथ बाइक से थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम नवादा खुशाली गए थे।
काम निपटाकर वापस आते वक्त बरेली हाईवे पर इस्लामनगर के पास पहुंचते ही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें तीनों गिरकर गए। इस बीच जावित्री देवी ट्रक से कुचल गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि पति और भतीजा मामूली रूप से घायल हुए। चालक को मय ट्रक पुलिस ने पकड़ लिया। हादसे की सूचना पर परिवार वाले भी आ गए। सभी का रोकर बुरा हाल रहा। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी संजीव शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: नेपाली नागरिक से ठगी करने वाला गिरफ्तार, नेपाली मुद्रा भी हुई बरामद
