वाराणसी: बीएचयू पहुंची बस लाइब्रेरी, बस में हैं पुस्तकों का खजाना, विभिन्न भाषाओं की पुस्तकें पढ़कर बढ़ा सकते हैं ज्ञान! 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में दक्षिण भारत और काशी के संबंधों को और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से इस बार मां गंगा के तट पर काशी तमिल संगमम 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से पहले इस आयोजन से जुड़ने और सफल बनाने के लिए तैयारियां एवं प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है। 

Untitled-3 copy

बीएचयू परिसर के विश्वनाथ मंदिर के समीप नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा बस लाइब्रेरी लगाई गई है, जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी और तमिल भाषाओं की पुस्तकें लगाई गई हैं।

दो राज्यों के सम्बन्ध होंगे मजबूत

काशी में 17 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम का प्रमुख उद्देश्य दोनों जगह की संस्कृति और संबंधों को और मजबूत करना है। बनारस के अलग-अलग निर्धारित स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

एक बार फिर आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम को लेकर प्रशासन द्वारा भी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनः दो राज्यों के सम्बन्ध को और मजबूत करेंगे।

बस में है पुस्तकों का खजाना

बस लाइब्रेरी में तमिल से संस्कृत और हिंदी तीनों भाषाओं को समझने में सबसे सरल किताबों को रखा गया है। कुल किताब ऐसे भी हैं जो तमिल वाक्य का संस्कृत और हिंदी में व्याख्या किया गया है। इसके साथ ही प्राचीन तमिल ग्रामर में शिल्पादिकारम, चितलाई चतनार की मणिमेकलई, कपिलर का पटू-पट्टू आदि हैं। 

किताब लेने वाले युवाओं को डिस्काउंट भी दिया जा रहा हैं। शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत मोबाइल बस में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की पुस्तकों की बिक्री व काशी तमिल संगमम का प्रचार किया जा रहा है। इस मोबाइल बस में भारतीय साहित्य, लोक सांस्कृति, एशिया प्रांत, सामाजिक विज्ञान सहित कई प्रकार की धार्मिक पुस्तकें मौजूद हैं। 

छात्रों को बताया गया कि पुस्तकों का महत्व केवल स्कूली शिक्षा में ही नहीं बल्कि हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी इनका अहम योगदान होता है। पुस्तकें ज्ञान से भरी हैं। जितना पढ़ेंगे उतना हमारा ज्ञान बढ़ेगा। उनका कहना है कि यहां एक बस में कविता, साहित्य, कहानी एवं तमिल की भी बहुत ही किताब हैं।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: भूमि आवंटन सूची में तीर्थ पुरोहित को नहीं मिली जगह, हुए नाराज, सीएम से करेंगे शिकायत

संबंधित समाचार