उन्नाव में स्कूल जा रहे 5 वर्षीय छात्र को बाइक ने मारी टक्कर… मौत, घटना के बाद परिजन रो-रोकर बेहाल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में हादसे में छात्र की मौत।

उन्नाव में स्कूल जा रहे 5 वर्षीय छात्र को बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव की पुरवा कोतवाली अंतर्गत फतेहगंज मार्ग पर स्कूल जा रहे छात्र को अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से छात्र उछलकर सड़क पर जा गिरा और गंभीर घायल हो गया।

परिजनों ने आनन-फानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। घटना के बाद परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

बता दें कि फतेहगंज निवासी रामकुमार का 5 वर्षीय पुत्र आयुष नर्सरी का छात्र था। शुक्रवार सुबह वह घर से स्कूल जाने के लिये निकला था। आयुष फतेहगंज मार्ग पर सड़क किनारे खड़े होकर स्कूल वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी वहां से निकल रहे अनियंत्रित बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से आयुष उछलकर सड़क पर जा गिरा और उसके सिर पर गंभीर चोटें आ गईं।

घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया। परिजनों ने गंभीर अवस्था में आयुष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर ले जाते समय आयुष की रास्ते में ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Fire: टैंको रबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग… ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मचा हड़कंप, फायर विभाग ने पाया काबू

 

संबंधित समाचार