रामपुर : छुट्टा पशुओं को स्कूल में बंद करना ग्रामीणों को पड़ा भारी, एक नामजद समेत 20 पर केस

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। शहजादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों को सरकारी स्कूल में छुट्टा पशुओं को बंद करना भारी पड़ गया। जिसके चलते स्कूल के प्रधानाध्यापक की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने एक नामजद समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला थाना क्षेत्र के बबूरा गांव में एक सप्ताह पूर्व का है। बबूरा गांव में प्राथमिक विद्यालय है। प्रधानाध्यापक अमित कुमार गोयल ने शहजादनगर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक सप्ताह पूर्व वह रोज की तरह स्कूल की छुट्टी होने के बाद गेट में बाहर से ताला लगाकर गए थे। ताले की एक चाबी गांव की ही रहने वाली रसोइया शांति देवी के पास रखी थी। अध्यापक का कहना है कि इन दिनों गांव में शादी का माहौल है। 

जरूरत पड़ने पर स्कूल को खोला जा सके। बताया कि सप्ताह पूर्व रात्रि में गांव के ही सुमित पुत्र रामबाबू प्रधान का हवाला देकर स्कूल गेट पर लगे ताले की चाबी लेकर चला गया। रात्रि में छुट्टा पशुओं में स्कूल में बंद कर चाबी वापस कर दी।

 जब सुबह होने पर स्कूल का स्टॉफ पहुंचा तो स्कूल के अंदर पशुओं को देख कर दंग रह गए। जिसके बाद मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दे दी। इस दौरान शहजादनगर पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर सुमित कुमार समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: मानसिक मंदित युवक के हाथ रस्सी से बांधकर पीटा, छेड़खानी का लगाया आरोप

संबंधित समाचार