जौनपुर: Purvanchal University के एक और छात्र ने की आत्महत्या, विश्वविद्यालय प्रशासन में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली है। दो दिन के भीतर दो छात्रों द्वारा मौत के गले लगाने से विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है, एहतियात के तौर पर पूरे परिसर में पुलिस बल को तैनात कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

पुलिस के अनुसार मिर्जापुर जिले के रामगढ़ का रहने वाला नीरज सिंह (20) वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीटेक का छात्र था । वह विश्वविद्यालय के पास ही सिद्दीकीपुर में किराए के मकान लेकर बहन के साथ पढ़ाई कर रहा । दस दिन पहले बहन गांव गई है। 

बीती रात उसने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दिया। सुबह इसकी जानकारी होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कम्प मच गया। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व फार्मेसी के छात्र विवेक कुमार ने चरक हास्टल में ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली थी।

यह भी पढ़ें:-Video - मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने लखनऊ में किया शहर के प्रमुख वाटर बॉडीज का निरीक्षण 

संबंधित समाचार