रुद्रपुर: जिला पंचायत ने सील फैक्ट्री स्वामी के खिलाफ सौंपी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। फौजी मटकोटा में एक फैक्ट्री में छापा मारकर कार्रवाई के मामले में जिला पंचायत की ओर से फैक्ट्री स्वामी के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप दी गयी है। पुलिस ने तहरीर से आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यहां बता दें कि 8 सितंबर 2023 को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह और एसडीएम मनीष बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने फौजी मतकोटा की एक फैक्ट्री में छापा मारा था। इस दौरान टीम के फैक्ट्री में छापे की सूचना पर वहां काम कर रहे दो मजदूर फरार हो गये थे। इसके बाद टीम ने जब फैक्ट्री के अंदर से करीब 105 कट्टे प्लास्टिक दाना, 11 कट्टे पॉलीथिन और 13 प्लास्टिक रोल बरामद की थी।

टीम ने फैक्ट्री में मिली सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया था। कुछ दिन पूर्व फैक्ट्री स्वामी ने गुपचुप तरीके से फैक्ट्री के अंदर पॉलीथिन बनाने वाली मशीनों को निकाल लिया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला पंचायत ने फैक्ट्री स्वामी संतोष यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने बताया कि उनकी ओर से कोतवाली में फैक्ट्री स्वामी के खिलाफ तहरीर सौंप दी है। 

संबंधित समाचार