सुलतानपुर: डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवाद, युवक को मारा चाकू, मौत, कोहराम
सुलतानपुर। अखंडनगर थानाक्षेत्र के बेलवाई गांव के कोटिया मोहल्ले में आई बारात में द्वारपूजा के समय डांस करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को चाकू मार दिया गया। गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को नामजद करते हुए कुल चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं एक आरोपी के पिता व चाचा को पकड़कर थाने ले लाते समय चाचा की पुलिस हिरासत में जान चली गई।

पुलिस वालों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज करने का आश्वासन पर मना लिया गया। बता दें कि कोटिया में श्यामलाल निषाद की बेटी अमृता की शादी थी। बारात जौनपुर जिले के शाहगंज थाना के हुसैनाबाद बशहर से आई थी। द्वारपूजा के समय डीजे डांस चल रहा था। इस बीच हुए विवाद में कोटिया निवासी सूरज निषाद (17) पुत्र पूर्णमासी को चाकू मार दिया गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई।
युवक के पिता की तहरीर पर कादीपुर कोतवाली के दामोदरपुर निवासी चंदन निषाद, अमन निषाद, राहुल निषाद व एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उधर, आरोपी चंदन के पिता के साथ उसके चाचा रामजी निषाद को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ला रही थी तभी उनकी रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन पुलिसवालों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर कादीपुर के तहसीलदार मयंक मिश्रा एवं एवं सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
तहसीलदार और सीओ ने आश्वासन दिया कि यदि पुलिस के मारने पीटने से व्यक्ति की मृत्यु हुई होगी तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। इस आधार पर परिजनों मान गए और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हो गए।
यह भी पढ़ें: बच्चों को अंग्रेजी के साथ दें मातृभाषा की शिक्षा: सुरेश्वर सिंह
