प्रभु श्रीराम के आदर्श को जीवन में उतारें: लल्लू सिंह
पूरा बाजार, अयोध्या। सरायरासी में दो दिवसीय राम विवाह महोत्सव की शुरुआत सांसद लल्लू सिंह ने किया। आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह व प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित की ओर से किया गया है। सांसद ने कहा कि श्रीराम के आदर्श को जीवन में उतर कर आगे बढ़ें।
विशिष्ट अतिथि महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि श्रीराम ने समाज में जो आदर्श स्थापित किया वह विश्व में और कहीं नहीं दिखता। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि ऐसे महोत्सव से लोगों पर श्रीराम के आदर्शों की अमिट छाप पड़ती है।
पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, गुरु प्रसाद सिंह, सुधीर सिंह, स्वाति सिंह, शारदा यादव, नंदकुमार सिंह, एकादशी सिंह, शीतला प्रसाद सिंह, अंकुर सिंह, अविचल सिंह समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: रायबरेली: बाईपास की जद में आने से स्कूल पर चला बुलडोजर, अब मिनी सचिवालय भवन में लगेंगी कक्षाएं
