प्रयागराज: विधायक के गृह निवास मार्ग में कीचड़ से सनी सड़क के बीच चल रहे राहगीर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

नैनी, प्रयागराज। करछना विधायक के गृह निवास की ओर जाने वाली सड़क पिछले कुछ दिनों से कीचड में लबालब है। जिस रास्ते पर विधायक के अलावा राहगीर भी परेशान हो रहे है। खस्ता हाल इस सड़क का निर्माण न होने से नैनी स्थित मड़ौका मोहब्बतगंज मार्ग पर चलना दूभर हो चुका है। इससे आधा दर्जन मोहल्ले के लोगों को आवागामन में परेशानी हो रही है। इस मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहनों से जबकि वर्ष में लाखों रुपए राजस्व की कमाई होती है। बावजूद इसके कई सालों से यह समस्या बनी हुई है।

 बता दें कि मड़ौका एवं मोहब्बतगंज में बालू की निकासी होती है जिसके कारण इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन होता है। इसी कारण यह मार्ग जर्जर हुआ रहता है। बालू की निकासी से लाखों रुपए राजस्व की प्राप्ति सरकार को होती है, बावजूद इस मार्ग की स्थिति दयनीय बनी हुई है। बारिश के दिनों में तो इस मार्ग पर पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। काफी शिकायत के बाद इस मार्ग पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है।

जल निकासी की भी समस्या कुछ स्थान पर होने से पानी सड़क पर बहता रहता है। इससे सड़क और भी खराब होती है। इस मार्ग से मड़ौका, मोहब्बतगंज के अलावा बसवार, मड़कैनी, यादव नगर, मजगवा, सरस्वती फेज एक से आठ तक, मिरखपुर उपरहार, बल्दी का पूरा आदि मोहल्लों के लोगों का इस मार्ग से निकलना होता है।

इसी मार्ग पर करछना के विधायक पीयूष रंजन निषाद का भी आवास है। लेकिन उन्होंने भी इस सड़क का ध्यान नही दिया। सड़क की हालत खस्ता होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया समाजवादी पार्टी की सरकार के समय शिवपाल सिंह के गुजरने के कारण इस मार्ग की मरम्मत कराई गई थी। उसके बाद से इस मार्ग की सुधि नहीं ली गई।

यह भी पढ़ें; जवानों को है कोई दिक्कत तो कराएं अवगत: महानिरीक्षक

संबंधित समाचार