बरेली: मकान खाली करने को कहा तो की दुष्कर्म की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: बिथरी के एक गांव निवासी युवती ने चार लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने बताया कि उसका मकान बारादरी क्षेत्र में है। मकान में अभिषेक मौर्या, सत्यदेव मौर्या, प्रेमवती और सपना किराये पर रहती हैं। पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी मां ने आरोपियों से 27 जुलाई को मकान खाली करने को तो आरोपी लड़ने लगे।

अभिषेक ने पकड़कर कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म की कोशिश की, जबकि सत्यदेव, प्रेमवती और सपना ने मारपीट की। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह बचाया। बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो कोर्ट के आदेश पर चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें - बरेली: डिप्टी सीएम भी मना कर गए, फिर भी डॉक्टर बाहर की लिख रहे दवाएं

संबंधित समाचार