वाराणसी : पूर्व कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने जताया जान का खतरा, CM योगी को लिखा पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। ज्ञानवापी मस्जिद के पूर्व कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने अपने जान को खतरा बताया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा को बहाल किये जाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि एक समुदाय विशेष से उनकी जान को खतरा है, कुछ लोग उनकी हत्या कर देना चाहते हैं।  

बताते चलें कि पूर्व कोर्ट कमिश्नर को पहले सुरक्षा दी गई थी जिसे बाद में समाप्त कर दिया गया। आज ज्ञानवापी मामले में सुनवाई होनी है ऐसे में उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है। पूर्व में जिला अदालत ने 11 दिसंबर को एएसआई को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वैज्ञानिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पूरी कर जमा करने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया था। 

ये भी पढ़ें -Video - पुलिस की मौजूदगी में आधी रात को पिकअप पर लाद ले गए सीटी स्कैन मशीन

संबंधित समाचार