Video - पुलिस की मौजूदगी में आधी रात को पिकअप पर लाद ले गए सीटी स्कैन मशीन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

दुकान में बंद ताला तोड़कर वारदात को दिया अंजाम, नहीं दर्ज हुआ केस

बहराइच, अमृत विचार। अस्पताल चौराहा के निकट स्थित दुकान का ताला तोड़कर रविवार रात को दबंग सीटी स्कैन मशीन पिकअप पर लाद ले गए। पुलिस भी मौके पर मौजूद होकर दबंगों का साथ देती रही। पीड़ित ने इसका वीडियो बनाकर कोतवाली में दिया, लेकिन अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है।

कोतवाली देहात के मोहल्ला रायपुर राजा सिविल लाइन निवासी किरन सिंह पत्नी धीरेंद्र कुमार सिंह का सीटी स्कैन केंद्र अस्पताल चौराहा पर सरकार डाइग्नोस्टिक सेंटर के नाम से संचालित है। कोतवाली देहात में तहरीर देकर महिला का कहना है कि प्रशांत सिंह के मकान में संचालित है। महिला का कहना है कि रविवार रात 11.30 बजे क्रेन मशीन लेकर एमपी सिंह पुत्र पुत्र अयोध्या प्रसाद बक्श अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ पहुंचे। इसके बाद क्रेन से सीटी स्कैन मशीन को उठवाकर पिकअप वाहन में लदवाने लगे। तभी अस्पताल से घर जाते समय महिला का भाई कमल किशोर सिंह निकला। उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पीआरवी पुलिस मौके पर गई। इसके बाद भी दबंग मशीन लेकर कानूनगोपुरा मोहल्ले में लेकर चले गए। 

मालूम हो कि मशीन का संचालन साझे में होता है। लेकिन एक साझीदार को पहले एमपी सिंह ने जेल भेजवा दिया। इसके बाद मशीन अपने यहां घर उठा ले गए। इस मामले में कोतवाली देहात के प्रभारी कोतवाल दिलीप उपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों का साझा में सिटी स्कैन केंद्र का संचालन होता है। कोई विवाद हुआ होगा, तभी ले गए हैं। बाकी मामला कोतवाल ब्रह्मा गौड़ जानें।

एमपी सिंह हैं एडीओ पंचायत, जा चुके हैं जेल
जिस दबंग पर महिला ने आरोप लगाया है। वह एडीओ पंचायत हैं। बलहा विकास खंड में हुए घोटाले में उन्हें हाई कोर्ट के आदेश पर जेल जाना पड़ा था। इतना ही नहीं 60 लाख की मशीन का बजट लेकर 30 लाख में स्थापित करवाया। उसका भी केस तीन लोगों पर दर्ज है। इसके बाद अपने साझेदार को दुष्कर्म के मामले में जेल भेजवा दिया। इसके बाद अपनी मौजूदगी में रात को सीटी स्कैन पिकअप से लदवा ले गए।

ये भी पढ़ें -जालौन सड़क हादसे पर CM योगी ने जताया दुःख, घायलों के उपचार के दिए निर्देश

संबंधित समाचार