युवती की हत्या कर रिटायर्ड आईएएस के घर पास फेंका शव, दीवार से टिका कर भागे आरोपी, एफआईआर दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: गोमतीनगर विशालखंड-2 में रेखा (35) की हत्या कर उसका शव रिटायर्ड आईएएस के घर के पास एक दीवार से टिकाकर रखने के बाद आरोपी भाग निकले। रेखा रविवार सुबह करीब 11 बजे से लापता थी। हाथ-पैर टूटे हुए थे। कपड़े अस्त-व्यस्त थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक विशालखंड-2 में एक मकान की दीवार के सहारे युवती को देखकर कुछ लोगों को अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची। युवती को देखा तो वह मृत पड़ी थी। शव की शिनाख्त के प्रयास किए दोपहर तक कुछ पता नहीं चल सका। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती के शरीर पर चोटों के निशान थे। कपड़े अस्त व्यवस्त थे। सोशल मीडिया पर युवती का शव मिलने की सूचना वायरल हो गई। युवती के हाथ और पैर में टैटू बना था। जानकारी पर अलीगंज सेक्टर बी फत्तेपुर निवासी राकेश पहुंचे। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी थी। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त राकेश ने बहन रेखा के रूप में की। राकेश ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे बहन घर से निकली थी। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। राकेश ने बताया कि पिता चंद्र प्रकाश पीडब्ल्यूडी में रोलर चालक थे। उनका देहांत हो चुका है। राकेश ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई। पुलिस ने राकेश की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर लिया है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक युवती की शिनाख्त हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार