अमरोहा : फंदे पर लटका मिला फैक्ट्री कर्मी का शव, पत्नी हिरासत में
परिजनों ने पत्नी पर हत्या आरोप लगाकर किया हंगामा, खाद गुर्जर मार्ग क्षेत्र की घटना, संभल के गांव सेवड़ा का निवासी था कपिल
गजरौला (अमरोहा),अमृत विचार। शहर के खाद गुर्जर मार्ग क्षेत्र में संभल निवासी फैक्ट्री कर्मी का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने मृतक की पत्नी पर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया है।
जनपद संभल के एचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के गांव सेवड़ा में विजय कुमार का परिवार रहता है। उनका पुत्र कपिल (30 ) परिवार के साथ गजरौला के खाद गुर्जर मार्ग पर किराये के कमरे में रहता था। वह नेशनल हाईवे स्थित फैक्ट्री में काम करता था। बताया गया कि रविवार रात कपिल पत्नी किरन व दो बच्चों के साथ कमरे में सोया था। उसकी पत्नी के मुताबिक, सोमवार सुबह जब वह सो कर उठी तो कपिल का शव उसी कमरे में फंदा पर लटका था। यह देख उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव फंदे से नीचे उतारा। इस बाच कपिल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने उसकी पत्नी किरन पर हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन देखकर गुस्साए परिजनों को शांत कराया। बाद में पुलिस ने किरन को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : अमरोहा : जनता के बीच पहुंचाया गया आप सांसद का पत्र, मोहम्मद हैदर बोले- संजय सिंह की गिरफ्तारी असंवैधानिक
