Banda में डीएम ने प्राथमिक विद्यालय दुरेडी भाग 1 व 2 का किया निरीक्षण, बोली- पढ़ाई के लिए हो समुचित प्रकाश व्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में डीएम ने प्राथमिक विद्यालय दुरेडी भाग 1 व 2 का किया निरीक्षण।

बांदा में डीएम ने प्राथमिक विद्यालय दुरेडी भाग 1 व 2 का निरीक्षण किया। उन्होंने समुचित प्रकाश की व्यवस्था के साथ शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बांदा, अमृत विचार। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर कमरों में समुचित प्रकाश की व्यवस्था के साथ शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने सोमवार को विकासखंड क्षेत्र बड़ोखर खुर्द के प्राथमिक विद्यालय दुरेडी भाग 1 एवं भाग 2 का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता, मिड डे मील वितरण एवं विद्यालय में अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अध्यापकों को निर्देश दिए कि विद्यालय की प्रत्येक कक्षा में दो ट्यूबलाइट अवश्य लगाए जाएं।

ताकि छात्राओं को पढ़ने में दिक्कत न हो। उन्होंने उपस्थित अध्यापकों से विद्यालय में छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बीएसए प्रिंसी मौर्य समेत विद्यालय के अध्यापक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- तिरंगा लाइटों को होर्डिंग्स से छिपाया तो होगा मुकदमा! Kanpur Nagar Nigam में कार्यकारिणी की बैठक आज

संबंधित समाचार