बरेली: बरात में शक्ति प्रदर्शन कर निकाली वाहन रैली, छह कारें सीज, पांच ड्राइवर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र में रविवार आधी रात लग्जरी कारों के साथ निकली बरात में खूब हुडदंग मचा। इस मामले में बारादरी थाना पुलिस ने छह कारें सीज करके पांच ड्राइवरों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया।

चौधरी तालाब निवासी सोफियान नाम के युवक की रविवार रात आरिश लॉन में बरात थी। रात 12 बजे किला इलाके से करीब 25 कारों और 15 बाइक से दोस्तों ने दूल्हे की बरात निकाली। सनरूफ से सिर निकालकर और दरवाजों से लटककर लड़कों ने रैली निकालकर हुडदंग किया। आतिशबाजी छोड़ी और धमाल किया। रात में ही सूचना मिलने पर बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडेय ने आरिश लॉन में छापा मारा। वहां से पांच ड्राइवर पकड़ लिए और छह लग्जरी कारें लाकर थाने में सीज कर दी।

ये भी पढे़ं- बरेली: हार्टमैन कॉलेज में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन

 

संबंधित समाचार