बदायूं: फाइनेंस कंपनी के मालिक पर एक और रिपोर्ट, पुलिस ने भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पिछले तीन दिनों में सदर और सिविल लाइन में दर्ज की गई हैं तीन रिपोर्ट

बदायूं, अमृत विचार। कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले फाइनेंस कंपनी के मालिक पर एक और रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया।

कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गांव मीरा सराय निवासी गुलफिशा ने तहरीर देकर बताया कि ग्रीन इंफ्राहाइट्स लिमिटेड कंपनी के मालिक मोहल्ला चित्रांश नगर निवासी ध्रुव कुमार मौर्य और उनकी पत्नी नीलम मौर्य उनके घर पर आए थे। उनकी फाइनेंस कंपनी में रुपये जमा करने पर एक प्लाट या निर्धारित अवधि पूरी होने पर दोगुने रुपये मिलेंगे।

वह उनकी बातों में आ गईं। दो अगस्त 2018 को एक लाख रुपये, 10 सितंबर को एक लाख और, दो जनवरी 2020 को एक लाख 10 हजार रुपये जमा किए। बदले में कंपनी के मालिक और उसकी पत्नी ने संबंधित प्रपत्र दिए। अवधि पूरी होने पर गुलफिशा ने रुपये व प्लाट मांगा। तो वह टालमटोल करते रहे। 12 दिसंबर शाम लगभग 6 बजे वह अपने घर जा रही थीं।

रास्ते में ध्रुव कुमार मौर्य और नीलम मौर्य मिलीं। गुलफिशा ने उनसे रुपये व प्लाट मांगा तो दोनों ने गाली-गलौज की और धमकी दी। पुलिस ने आरोपी ध्रुव कुमार मौर्य के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकाने आदि की रिपोर्ट दर्ज की।

वहीं इससे पहले उसके खिलाफ कोतवाली सदर और सिविल लाइन में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। सोमवार को जेल भेज दिया। सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आरोपी को जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: गोकशी के आरोपी गैंगस्टर ने किया आत्मसमर्पण, गले में तख्ती टांगकर खुद पहुंचा कोतवाली

संबंधित समाचार