कासगंज: पोस्टर बनाकर छात्रों ने महिला सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
फोटो- एनआर पब्लिक स्कूल ऑपरेशन जागृति के तहत साइबर हिंसा पर बनाए चित्र को दिखाते विद्यार्थी साथ में अतिथि।
कासगंज, अमृत विचार। सोरों के प्रहलादपुर स्थित एनआर पब्लिक स्कूल में ऑपरेशन जागृति के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ। विद्यार्थियों ने पोस्टर बनारकर एवं स्लोगन लिखकर महिला सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। छात्राओं को उनके अधिकार और कर्तव्य बताए गए।
क्राफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ विवेक कुमार राजपूत व विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.पी राजपूत जी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर किया। यूनिसेफ की टीम नीरज शर्मा, नरेश चंद्रेश यादव, डिस्ट्रिक कोऑर्डीनेटर मोहम्मद आकिब खान, सोरों कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी, उपनिरीक्षक राधेश्याम, महिला कांस्टेबल शिल्पी ने छात्राओं को उनके अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी देते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रहे महिला सुरक्षा कार्यक्रमों एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों में हुआ प्रथम वर्ग में कक्षा 1 से 4 , द्वितीय वर्ग में 5 से 8 तथा तृतीय वर्ग में 9 से 12 तक के बच्चों ने कागज पर कलाकृतियां बनाकर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम मे कानूनी तंत्र का दुरुपयोग करना, साइबर अपराधों से सुरक्षा अपराधों से, किशोरो को कानून के साथ टकराव में न आने के लिए मार्गदर्शन, समग्र सुरक्षा संदेश, आत्म सम्मान की रक्षा हमारा सबसे पहला धर्म और अधिकार है, विचार और व्यवहार में सामंजस्य होना ही धूर्तता है, मक्कारी है... आदि जैसे स्लोगन पर विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के माध्यम से कागज पर अपनी बात रखीं।
समापन पर विद्यालय के प्रबंधक ने विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर कहा हम सभी को समय की कीमत समझनी चाहिए और इसके प्रबंधन का ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। शारीरिक शिक्षक कुलदीप शर्मा, अमित उपाध्याय, मोह प्रकाश, जवाहर सिंह, खुशबू तिवारी, अंकुर गौड, भावना राजपूत, श्वेता सिंह, अनीता कुमारी, राजीव तिवारी, अनामिका वशिष्ठ, सुमन, रिचा, कायनात,
रंजीत, अवधेश कुमार, सुमन यादव, कार्तिकेय, दीपक पाराशर,चाहत खान, अर्चना सागर, ज्योत्सना सिंह, संगीता पाल, ज्योति पुंडीर, साक्षी, सना सैफी, रिदा फातिमा, पूनम सिंह, वीना कुशवाह, सपना गौर, प्रहलाद तिवारी, शिवानी, पूजा भारद्वाज, साक्षी गहलोत, अजयवीर सिंह, प्रेरणा, पूजा, शुभम, निकिता मौजूद रही।
यह भी पढ़ें- कासगंज: एरियर-बोनस और वेतन का नहीं हो रहा भुगतान, सफाई कर्मचारियों ने पालिका में दिया धरना
