रायबरेली एसपी ने शहर कोतवाल को किया लाइन हाजिर, लालगंज सीओ को भी हटाया
रायबरेली, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने शहर कोतवाल संजय त्यागी को लाइन हाजिर करते हुए सीओ लालगंज महिपाल पाठक से सर्किल का चार्ज छीन लिया है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
शहर की कमान संभाल रहे निरीक्षक संजय त्यागी एसपी की अपेक्षाओं पर फेल हो गए हैं। सोमवार की रात एसपी ने उनको लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर शहर के पड़ोसी थाना भदोखर में तैनात रहे कोतवाल राजेश कुमार सिंह को शहर कोतवाली लाया गया है। वह भदोखर थाना से पहले महराजगंज और लालगंज कोतवाली के प्रभारी रह चुके है।
अम्बेडकर नगर से स्थानांतरित होकर जिले में आमद कराने वाले निरीक्षक विजेंद्र प्रसाद शर्मा को अब पुलिस लाइन से बछरावा कोतवाली का चार्ज दिया है, यह इनका जिले का पहला चार्ज, जबकि वह अम्बेडकर नगर में कई थानों के प्रभारी रहे है। अभी तक बछरांवा कोतवाली में प्रभारी रहे ब्रजेश राय को गैरजनपद के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। लालगंज सर्किल में कई वर्षों से क्षेत्राधिकारी रहे महिपाल पाठक को कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है । इन पर मुकदमों के पर्यवेक्षण में लापरवाही का आरोप है। उनके स्थान पर जिले में आये नए डिप्टी एसपी अनिल कुमार सिंह को अब लालगंज का नया क्षेत्राधिकारी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : बीच सड़क पर कार खड़ी कर लहराया असलहा, वीडियो वायरल
