बदायूं: पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा सवार चाचा-भतीजे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बदायूं, अमृत विचार। पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा सवार चाचा और भतीजे की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव सुराही निवासी कुंवरपाल अपने भतीजे चंद्रपाल और अन्य परिजनों के साथ सोमवार रात ई- रिक्शा से बिसौली गए थे। काम निपटाने के बाद ई- रिक्शा से वापस निकले। इस्लामनगर चौराहे के पास बिसौली को ओर से आई पिकअप ने ई- रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी पर ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढे़ं- बदायूं: राजमिस्त्री ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
