बदायूं: राजमिस्त्री ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
DEMO IMAGE
दातागंज, अमृत विचार। कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव कांसी निवासी राजमिस्त्री ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों के अनुसार वह मानसिक रोगी थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव निवासी रवेंद्र (53) राजमिस्त्री थे। वह आसपास के क्षेत्र में मकान बनाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। रविवार को उन्होंने अपने घर पर कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को फंदे से नीचे उतारा।
परिजनों ने बताया कि रवेंद्र की एक साल से मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। जिसकी वजह से उनका काम प्रभावित हो रहा था। परिवार में आर्थिक तंगी आ गई थी। सोमवार को वह खाना खाने के बाद सोने के लिए कमरे में चले गए थे। सोमवार सुबह उठे तो कमरे में उनका शव लटका देखा तो परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- बदायूं: बकाया भत्ते के लिए नहीं भटकेंगे इंटर कॉलेजों के शिक्षक-कर्मचारी
