Kanpur Fire: शॉर्ट सर्किट से अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग, दमकल ने पाया काबू
कानपुर में अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लग गई।
कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र के शॉर्ट सर्किट से अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दमकल ने काबू पाया।
कानपुर, अमृत विचार। चौबेपुर थानाक्षेत्र के तातियागंज गांव में मंगलवार सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद से जल्द ही आग पर काबू पा लिया। आग की घटना से कोई ज्यादा क्षति नहीं बताई गई है।
कानपुर निवासी मर्चेंट नेवी से रिटायर्ड शैलेंद्र पाल ने तातियागंज पचोर मार्ग पर गांव के ही अश्वनी बाजपेई की कुछ जमीन किराए पर लेकर यहां अगरबत्ती का लघु उद्योग लगाया है। बताया गया है कि मंगलवार सुबह फैक्ट्री की चहारदीवारी के निकट रखे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी निकट ही जमा फैक्ट्री के कूड़े में जा गिरी, आसपास मौजूद लोग जब तक माजरा समझ पाते,कूड़े के ढेर में आग भड़क उठी।
आग की लपटों से इलाकाई लोगों में दहशत फैल गई और ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। जिस पर थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि आग से कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: अवैध बस्ती हटाने पहुंचे अधिकारी, लोगों ने जमकर किया हंगामा, कई थानों का फोर्स तैनात
