बरेली: इफको आंवला संयंत्र के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे डॉ उदय शंकर अवस्थी  

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी और रेखा अवस्थी आज तीन दिवसीय दौरे पर आंवला संयंत्र इकाई पहुंचे। 

इफको आंवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक राकेश पुरी ने बताया कि डॉ उदय शंकर अवस्थी निरीक्षण के दौरान इफको परिवार से जुड़े और नए युवा इंजीनियर से मिले। साथ ही अमोनिया, यूरिया, एस.जी.पी.जी, डीएम व उत्पाद प्रचालन संयंत्र में उर्वरक की गुणवत्ता भी परखी।

वहीं भ्रमण के दौरान इफको आंवला के लगभग 50 हेक्टेयर में फैले परंपरागत उद्यान का निरीक्षण किया, जिसमें विलुप्त हो रहे 150 से ज्यादा दुर्लभ प्रजाति वाले छायादार, औषधीय गुण व फलदार पौधे विकसित किये जा रहे हैं।

इसके आलावा सुबह महिला क्लब की अध्यक्षा सीमा पुरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रेखा अवस्थी के हाथों आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत पॉल पोथन नगर स्थित गेस्ट हाउस में बेटियों को स्वावलंबी बनाने और निशुल्क सिलाई मशीन की सौगात भेंट की जायेगी। 

यूनियन के अध्यक्ष सुदामा यादव , यूनियन के जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र कुमार, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर यादव व महामंत्री अनिल कुमार दुबे ने प्रबंध निदेशक महोदय के स्वागत एवं अभिनंदन के लिए खास तैयारियां की।

यह भी पढ़ें- बरेली: उड़ रही राख से मिलेगी निजात, अधिकारियों ने की फैक्ट्री की जांच 

संबंधित समाचार