पीलीभीत: घूरे की जगह पर पटान कर लगा दिया जमीन बिकाऊ का बैनर, ग्रामीणों के विरोध पर दौड़ी पुलिस..जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। गांव ज्योहरकल्यानपुर में बुधवार सुबह घूरे की जमीन पर कब्जे को लेकर हंगामा हो गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया जा सका। 

बताते हैं कि गांव में नपत के बाद चार बीघा जमीन घूरो के लिए छोड़ी गई थी । उसी पर तमाम लोग घूरा डालते चले आ रहे हैं।  उस जमीन पर पटान करके कुछ दबंग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। जमीन बिकाऊ होने का बैनर भी लगा दिया। इसकी भनक लगने के बाद ग्रामीण जमा हुए और मौके पर पहुंचकर विरोध कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुच गई। दोनों पक्षों से उनकी बात जानी और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया गया। अब राजस्व टीम को भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी। पुलिस ने विवाद करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: दुपहिया की प्रीमियम राशि पर कर दिया कई व्यावसायिक वाहनों का बीमा, सीएससी केंद्र संचालक का खेल..जानें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार