पीलीभीत: दुपहिया की प्रीमियम राशि पर कर दिया कई व्यावसायिक वाहनों का बीमा, सीएससी केंद्र संचालक का खेल..जानें पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। सीएससी केंद्र के संचालक ने वाहन स्वामियों संग मिलकर निजी स्वार्थ के लिए खेल कर दिया। दुपहिया वाहन की मूल्यांकन प्रीमियम राशि पर कई व्यावसायिक वा हल्के मोटर वाहन का बीमा कूटरचित तरीके से कर दिया। बीमा कंपनी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक आशुतोष मठपाल ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि शासनादेश के तहत सीएससी केंद्र का संचालन हो रहा है, जोकि सीधे वाहन स्वामियों से प्रीमियम राशि प्राप्त कर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विभिन्न बीमा कंपनियों को वाहन बीमा पॉलिसी जारी करने के लिए अधिकृत हैं।
इसी तरह से ग्राम मधवापुर अकोड़ा निवासी यशपाल गंगवार भी एक सीएससी केंद्र संचालित करता है। उसके द्वारा पीड़ित की बीमा कंपनी से कूटरचित बीमा पॉलिसियां जारी की गई हैं। जिन वाहनों का बीमा किया गया है। वह व्यावसायिक एवम हल्के मोटर वाहन की श्रेणी के हैं। जबकि बीमा में दर्शाई गई प्रीमियम राशि दुपहिया वाहनों के मूल्यांकन पर जमा की गई है। वाहन स्वामियों के साथ मिलकर आरोपी ने धोखाधड़ी की है। कई वाहनों का कूटरचित तरीके से बीमा किया गया है। पुलिस ने एसपी के आदेश पर मामले में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: कोहरे में रफ्तार का कहर, ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, चालक समेत तीन घायल
