पीलीभीत: कोहरे में रफ्तार का कहर, ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, चालक समेत तीन घायल
पीलीभीत/पूरनपुर। सर्दी की दस्तक के साथ ही कोहरा बढ़ने लगा है। ऐसे में वाहनों की तेज रफ्तार हादसे का सबब बनने लगी है। पूरनपुर-खुटार हाइवे पर चीनी मिल के के पास बुधवार तड़के भीषण हादसा हुआ। गोला जा रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक की टक्कर हो गई। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों को गम्भीर चोटें आई। घायल ग्राम जठपुरा निवासी राघवेंद्र सिंह, उनके बेटे प्रशांत और लक्ष्मण को अस्पताल भर्ती कराया गया। उधर ट्रक चालक अकरम को भी चोटें आई है।
ये भी पढे़ं- पीजीआई अग्निकांड: तैय्यबा का परिवार बोला- मॉनीटर में लगी थी आग, भागा स्टाफ, शिकायत पर मची खलबली
