छत्तीसगढ़: सुकमा में मुठभेड़, चार से पांच नक्सलियों के घायल होने की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, पर चार-पांच नक्सलियों की घायल होने की आशंका जताई जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने बताया कि सुबह चिंतलनार थाने के तहत कोतापल्ली इलाके में कोबरा बटालियन, जिला रिजर्व पुलिस बल तथा बस्तर फाइटर्स के जवान संयुक्त नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। नागाराम के जंगल में नक्सली मुठभेड़ में चार से पांच नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। एसपी चौहान ने बताया कि घटना स्थल पर विस्फोटक और भारी मात्रा में नक्सलियों के उपयोगी सामान बरामद किया गया है। 

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़ विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई गई शपथ