पीलीभीत: दस साल बाद पत्नी को दिया तीन तलाक, रचाई दूसरी शादी...अब पुलिस ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। शादी के दस साल  बाद पति ने विवाहिता को पहले पीटा और फिर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। आरोप है कि एक माह पूर्व दूसरी शादी भी पति ने कर ली। पुलिस ने मामले में पति समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

कोतवाली में दी गई तहरीर में क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसकी शादी दस साल पहले पूरनपुर क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। पति के दूसरी महिला से संबंध थे। जब पीड़िता विरोध करती तो ससुराल वाले पीटकर शांत करा दिया करते थे। गृहस्थी बचाने को सब सहती रही।आरोप है कि जेठ छेड़छाड़ करता।

13 जुलाई को जेठ ने अकेला पाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की। दूसरे दिन चौदह जुलाई को मायके वाले बात करने आए तो उनके सामने भी पीटा।  फिर पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। अब पति ने दूसरी शादी भी कर ली है। पुलिस ने मामले में पति समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: चोरी के बाद मकान में डालते थे नया ताला, पुलिस ने धरपकड़ के बाद बरामद किया सामान...जानिए पूरा मामला 

संबंधित समाचार