पीलीभीत: चोरी के बाद मकान में डालते थे नया ताला, पुलिस ने धरपकड़ के बाद बरामद किया सामान...जानिए पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। बंद मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद बाहर से ताला लगाकर जाने वाले गिरोह को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा। हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ के बाद पुलिस खुलासे तक पहुंच गई। कुल तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई। चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया।  

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: घूरे की जगह पर पटान कर लगा दिया जमीन बिकाऊ का बैनर, ग्रामीणों के विरोध पर दौड़ी पुलिस..जानिए पूरा मामला

बता दें कि नगर के मोहल्ला हबीबुल्लाह खां शुमाली में बीते एक माह से बंद मकानों में चोरी की घटनाएं सिलसिलेवार तरीके से अंजाम दी जा रही थी। खास बात थी कि चोर घटना करने के बाद मेनगेट पर बाहर से दूसरा ताला लगाकर चले जाते थे। जिसकी वजह से आसपास के लोगों को पता नहीं चलता।

पड़ताल कराई गई तो मंगलवार को एक संदिग्ध हत्थे चढ़ा। उससे पूछताछ के बाद चोरी करने वालों तक पुलिस पहुंच गई। बुधवार को पुलिस ने  चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि मोहल्ला हबीबुल्लाह ख़ां सुमाली निवासी तेज बहादुर, मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी जितेंद्र, बिलसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हरुनगला उर्फ नऊ नगला निवासी टीटू उर्फ पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। यही रेकी करने के बाद चोरी किया करते थे।

आरोपियों के कब्जे से आठ रसोई गैस सिलेंडर, साइकिल, गैस चूल्हा, रेगुलेटर, मिक्सी, बर्तन, चारपाई, स्कूटी बरामद की गईहै। इसके अलावा तमंचा और 10 कारतूस भी बरामद हुए हैं। जिसे लेकर आर्म्स एक्ट की अलग से रिपोर्ट दर्ज की गई है।चालान कर कोर्ट में पेश करके तीनों को जेल भेज  दिया है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: केंद्र सरकार और मालिकों से उठाईं कई मांग, हड़ताल पर गए एमआर...जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार