पीलीभीत: केंद्र सरकार और मालिकों से उठाईं कई मांग, हड़ताल पर गए एमआर...जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। मेडिकल तथा सेल्स रिप्रजेन्टेटिब्स की अखिल भारतीय हड़ताल का असर बुधवार को पीलीभीत में भी दिखाई दिया। केंद्र सरकार और मालिकों से की जा रही विभिन्न मांगों को लेकर जिले के एमआर ने एकत्र होकर हड़ताल की और प्रदर्शन किया।
केंद्र सरकार से सेल्स प्रोमोशन इम्पलाइज (सेवा की शर्तें) एक्ट 1976 को बहाल करने, काम की वैधानिक नियमावली लागू करने, मेडिकल रिप्रजेन्टेटिब्स के सरकारी अस्पताल एवं संस्थानों में उनके काम करने के कानूनी अधिकार की रक्षा करने, दवा एवं स्वास्थ्य उपकरणों का दाम कम करने, उस पर जीएसटी समाप्त करने और डेटा प्राइवेसी की रक्षा करने की मांग की गई।
इसके अलावा मालिकों से मांग की गई कि सेल्स प्रोमोशन इम्लाइज का सेल्स के आधार पर उत्पीड़न व छटनी बंद की जाए। ट्रेकिंग एवं निगरानी के जरिए निजता के अधिकार का हनन बंद किया जाए। कार्य क्षेत्र में प्रवेश एवं काम के कानूनी अधिकार को बहाल किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में आशीष दीक्षित, दलजीत, सचिन सक्सेना, हरेंद्र, रवि कुमार, अमित द्विवेदी, मनोज वर्मा, सचिन अवस्थी, पंकज कुमार, महेश राठौर, राजकुमार आदि थे।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: घूरे की जगह पर पटान कर लगा दिया जमीन बिकाऊ का बैनर, ग्रामीणों के विरोध पर दौड़ी पुलिस..जानिए पूरा मामला
