बरेली: बार चुनाव में 86.66 फीसदी मतदान, मतगणना आज
शांतिपूर्ण निपटा चुनाव, 72 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद
बरेली, अमृत विचार। बरेली बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से निपटा। 2377 में से 2061 वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया। 86.66 फीसदी मतदान हुआ। 72 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया है। गुरुवार को मतगणना होगी। मतपेटियों को सीसीटीवी की निगरानी में स्ट्रांग रूप में रखा गया है।
कचहरी प्रांगण में सुबह 9 :30 बजे मतदान शुरू हुआ। दोपहर 1 बजे तक 47 फीसदी वोटिंग हुई। 1118 वोटरों ने मत का प्रयोग किया। लंच के बाद 942 वोटर ही मतदान करने मतदेय स्थल तक आए। मतगणना गुरुवार को सुबह 9ः30 बजे से शुरू होगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी जितेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि पूरा चुनाव सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराया जा रहा है। शाम 5 बजे तक जो भी अधिवक्ता वोट डालने आए, सभी को मतदान का अवसर मिला। मतदान को लेकर युवा और महिला अधिवक्ताओं में उत्साह दिखा। वहीं बुजुर्ग अधिवक्ता भी मतदान से पीछे नहीं रहे। अध्यक्ष पद पर मनोज कुमार हरित और अनिल द्विवेदी तो सचिव पद पर अंगन सिंह और वीपी ध्यानी के बीच जोरदार टक्कर रही। वहीं अन्य पदों पर महिला प्रत्याशियों ने प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दी है।
चुनाव मंडल ने स्ट्रांग रूम में रखवाईं मतपेटियां
चुनाव मंडल ने बुधवार को शाम 5 बजे तक मतदान के बाद मतपेटियों को सील करवाकर पुलिस और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परिसर में बने स्ट्रांग रूम में रखवा दिया। चुनाव अधिकारी विशम्भर दयाल आनंद ने बताया कि सुबह पुलिस और अधिवक्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम की सील खुलवाकर मतपेटियों को निकाला जागएा। शाम तक सभी परिणाम आ जाएंगे। विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र चुनाव मंडल देगा।
वरिष्ठ अधिवक्ता को सहारा देकर बूथ तक लेकर आए वकील
वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार निर्मोही पैर में चोट के कारण चलने फिरने में असमर्थ हैं, मगर इसके बाद भी वह मतदान को लेकर उत्साहित दिखे। मतदान स्थल से अधिवक्ता उन्हें कुर्सी पर बैठाकर सहारा देते हुए बूथ तक ले गए। मतदान करवाकर उन्हें घर तक पहुंचाया।
आखिर तक अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जुटे रहे
सुबह कचहरी परिसर में महिला और युवा अधिवक्ता अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जुटे रहे। 72 प्रत्याशियों में से नौ प्रत्याशी महिला भी थीं। इससे महिला वकीलों की सहभागिता खूब रही। सीनियर अधिवक्ताओं का टैम्पू हाई करने के लिए उनके जूनियर युवा अधिवक्ता जुटे रहे।
बूथ तीन पर सर्वाधिक 265 वोट पड़े, डटे रहे वरिष्ठ अधिवक्ता
चुनाव मंडल की निगरानी में मतदान हुआ। मतदान स्थल पर बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष शिरीष मेहरोत्रा, निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद कुमार, मुख्य चुनाव अधिकारी जितेंद्र मोहन शर्मा, अमजद सलीम, महावीर सिंह यादव, आनन्द कुमार रस्तोगी, मोहम्मद जुबैर अमजद, राकेश कुमार सक्सेना, विशंभर कुमार आनन्द, रूप राम राना, पूरन लाल प्रजापति, प्रेम सिंह चौधरी, शांति पाल आदि वरिष्ठ अधिवक्ता जुटे रहे। संचालन धर्मवीर सिंह एडवोकेट ने किया। बूथ एक पर 251, दो पर 259, तीन पर 265, चार पर 264, पांच पर 263, छह पर 260, सात पर 258 और आठ पर 240 वोट पड़े। बूथ तीन पर सर्वाधिक 265 वोट पड़े।
ये भी पढ़ें- बरेली: 23 दिसंबर तक एलएलबी छात्रों के प्रवेश कराएं अनुमन्य
