आगरा: ताजमहल में विदेशी पर्यटक का गुम हुआ 10 लाख रुपए से भरा बैग, पुलिस ने लौटाया, tourist ने कही यह बड़ी बात
आगरा। आगरा में ताजमहल का दीदार करने आए विदेशी पर्यटक का बैग ताजमहल में ही कहीं गुम हो गया। मामला बुधवार देर शाम का है। शाम को ताजमहल बंद करने के दौरान सुरक्षा कर्मियों को जब वह बैग मिला तो उन्होंने उच्च अधिकारियों को बताया। इसके बाद पुलिस ने विदेशी पर्यटक की खोज बीन की और उसे पैसों से भरा बैग वापस कर दिया।
पैसों से भरा बैग पाकर विदेशी पर्यटक ने ताजमहल के सुरक्षाकर्मियों को तहे दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि बैग में 10 लाख रुपए का कैश था। जो उनके ग्रुप के पेमेंट के लिए रखा हुआ था। विदेशी पर्यटक ने बताया कि मैं तहे दिल से इंडिया की अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरी इतनी बड़ी मदद की। मैं अंदर से काफी खुश हूं क्योंकि मेरा पैसों से भरा बैग मुझे वापस मिल गया है।
यह भी पढ़ें: आगरा: एसडीएम ने किया रैनबसेरे का औचक निरीक्षण, मिली यह बड़ी खामियां!
