शाहजहांपुर: उज्ज्वला योजना के 1.50 लाख लाभार्थियों की सब्सिडी अटकी, KYC न कराने के कारण खातों में नहीं भेजा जा सका पैसा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

डीएम ने दिए जनता को जागरूक करने के निर्देश

शाहजहांपुर, अमृत विचार। उज्जवला योजना के एक लाख 50 हजार लाभार्थियों की सब्सिडी केवाईसी न होने के चलते लटक गई है। लाभार्थियों की ओर से ध्यान न दिए जाने के कारण सब्सिडी का पैसा उनके खाते में नहीं भेजा जा सका है। एडीएम न्यायिक राशिद अली खान ने इसको लेकर सख्त निर्देश जारी करते हुए योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा है। सहयोग न करने वाली गैस एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी को सब्सिडी दी जानी है। इसके लिए लाभार्थी को केवाईसी करानी है। सब्सिडी देने और केवाईसी कराने की प्रक्रिया काफी दिनों से चल रही है। इसके बाद भी एक लाख 50 हजार लाभार्थियों ने केवाईसी नहीं कराई है। जिले में कुल 346830 उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारक हैं। 

अब तक बहुत कम लाभार्थियों की ओर से केवाईसी कराने के पीछे प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि योजना का ठीक से प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सका है। इसको लेकर एडीएम न्यायिक ने अधिकारी और गैस एजेंसी संचालकों को निर्देश जारी किए हैं कि योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए। पोस्टर व बैनर लगाए जाने को भी कहा गया है। 

दूसरी ओर गैस एजेंसी संचालकों का कहना है कि योजना के तहत पहले गैस सिलेंडर का पैसा देना होता है। बाद में सब्सिडी लाभार्थी के खाते में पहुंचती है। तमाम गरीबों के पास पहले देने के लिए पैसे ही नहीं होते हैं। ऐसे में वह सिलेंडर नहीं ले पा रहे हैं। दूसरी ओर लोग केवाईसी के झंझट में नहीं फंसना चाहते। उज्जवला योजना के कुछ लाभार्थी केवाईसी कराने के संबंध में जानते ही नहीं हैं। जिसके चलते केवाईसी नहीं हो पाई है। 
डीएसओ ओम हरि उपाध्याय ने बताया कि उज्ज्वला योजना के लाभा​र्थियों को स​ब्सिडी लेने के लिए संबं​धित गैस एजेंसी पर जाकर केवाईसी करानी है। इसके बाद लाभार्थी को पूरी रा​शि देकर के सिलेंडर भरवाना है। फिर तीन या चार दिन में उनके खाते में स​ब्सिडी आएगी। इसके लिए प्रचार- प्रसार किया जा चुका है। लाभार्थी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार स्कूल बस ने दो बच्चों को कुचला, मचा कोहराम

संबंधित समाचार