कासगंज: बॉलीवुड गायक विष्णु नारायण ने तीर्थ नगरी में की भजन संध्या, बांधा समा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सोरोंजी, अमृत विचार। आस्था के इतिहास में बॉलीबुड के कलाकार ने एक नई कड़ी जोड़ दी है। मुंबई से आए प्रसिद्ध संगीताकर ने पंचकोसीय परिक्रमा पर आधारित गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांधा। तीर्थ नगरी में भजन संध्या हुई। श्रद्धालु धार्मिक भजनों पर थिरके। तालियों से पंडाल गुंजायमान हो उठा।

प्रांतीय मेला मार्गशीर्ष के शुभारंभ के अवसर शूकर क्षेत्र महोत्सव पंडाल में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार व भजन गायक विष्णु नारायण, अंशुल गोस्वामी, रितु दीक्षित, श्रीलाडली का माल्यार्पण शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन कर भजन संध्या की शुरुआत कराई।

संगीतकार विष्णु नारायण ने जैसे ही गीत गाया कि  प्राणों से प्यारी सबकी दुलारी नगरी न्यारी है, ये सोरों जी जान हमारी है। लोग अपने स्थान से खड़े होकर ताली बजाने लगे। दूसरा भजन शूकर क्षेत्र सोरों अति प्यारा, शीश नवाए यहां जग सारा, बहती यहां हरीपदी गंगा, कहते इसे मोक्ष का द्वारा।

गाते ही लोग मंच पर पहुंचकर उनका अभिवादन करने लगे। भजन गायिका श्रीलाडली ने राम कथा गाई, हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की,  यह रामायण है पुण्य कथा श्री राम की। स्थानीय भजन गायक ऋषभ बरवारिया ने भजन प्रस्तुत किया परिक्रमा लगाऊंगी मैं तो सोरोंजी की परिक्रमा लगाऊंगी......।

भजन गायिका ऋतु दीक्षित ने भजन प्रस्तुत किया राधे राधे बोलो श्याम आयेंगे, आयेंगे श्याम आयेंगे।  गायक अंशुल गोस्वामी ने गणपति की स्तुति की। देर रात तक चली भजन संध्या में श्रोता भक्ति रस की सरिता में डूबे रहे। विभाग संघ चालक उमाशंकर शर्मा, विभाग प्रचारक कुलदीप, विभाग बौद्धिक प्रमुख डा. राधाकृष्ण दीक्षित, जिला सह कार्यवाह शिवांशु दुबे, नगर संघ चालक डा.एनपी सिंह हल्दिया, संपूर्णानंद भारद्वाज, मयूरेश दुबे, सविता गुप्ता, अनीता उपाध्याय, जयकिशन तिवारी, अमित अग्रवाल, अमित मिश्र, शैलेंद्र महेरे मौजूद रहे।

फिर अंत में बंधा समा
बॉलीबुड के संगीतकार विष्णु नारायण भजन की प्रस्तुति दे चुके थे। इसके बाद बार-बार एक ही मांग उठ रही थी चलोजी सोरों धाम चलें गीत भी सुनना है। इस पर विष्णु नारायण ने फिर से माइक संभाला और जैसे ही चलो जी सोरों धाम चलें गीत प्रस्तुत किया तो तालियां गूंज उठी।

यह भी पढ़ें- मोक्षदा एकादशी पर भगवान वराह का रखें उपवास, जानें पूजन-विधि

संबंधित समाचार