सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी गठबंधन का देश भर में प्रदर्शन, दिल्ली में जंतर मंतर पर जुटेंगे राहुल-खड़गे समेत अन्य नेता

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। संसद से 146 सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज देश भर में विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस के घटक दल प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले प्रदर्शन में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य नेता शामिल होंगे। 

कांग्रेस अध्यक्ष तथा राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को यहां विजय चौक पर विपक्षी नेताओं के साथ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि धरना प्रदर्शन जंतर मंतर के साथ ही देश की विभिन्न हिस्सों में भी किया जाएगा। उन्होंने मोदी सरकार पर लोकतंत्र को ढस्थ करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि देश में बहुदलीय लोकतंत्र हो। विपक्ष की सदस्यों को सही मांग को लेकर आवाज उठाने के आरोप में संसद संसद से निलंबित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- जामनगर: सरकारी अस्पताल की ICU में ऑक्सीजन मास्क में आग लगने से मरीज झुलसा, कारण स्पष्ट नहीं

संबंधित समाचार