गोंडा: शिक्षक MLC ने दी अफसरों को चेतावनी- शिक्षक राष्ट्र निर्माता, उसके साथ खराब व्यवहार स्वीकार नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन के पहले दिन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अधिकारी शिक्षकों के साथ अंग्रेजों के जमाने के कोतवाल की तरह व्यवहार करना बंद करें। 

उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है उसके साथ खराब व्यवहार स्वीकार नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने सुल्तानपुर में सुल्तानपुर के दिवंगत शिक्षक सूर्यमणि द्विवेदी की आत्महत्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वसूली और सौदेबाजी से तंग आकर सूर्यमणि द्विवेदी ने आत्महत्या कर ली। 

शिक्षक एमएलसी ने कहा कि आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी को गिरफ्तार करो वरना शिक्षक समाज इसका बदला लेगा। शिक्षक एमएलसी ने पुरानी पेंशन और वेतन विसंगति का मुद्दा भी उठाया और कहा कि सरकार शिक्षक संगठनों से बात कर इन समस्याओं का स्थायी समाधान करे।  

शहर के गांधी पार्क स्थित टाउन हॉल में आयोजित उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल(पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह को श्रीराम मंदिर के मॉडल का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। 

यह भी पढ़ें;-बहराइच: प्राथमिक विद्यालय में टला बड़ा हादसा, सिलेंडर से लगी आग, बच्चों ने भागकर बचाई जान

संबंधित समाचार