शाहजहांपुर सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव जारी, दोपहर तक पड़े 800 वोट
शाहजहांपुर, अमृत विचार। सेंट्रल बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव शुक्रवार को हुआ। अध्यक्ष और महासचिव समेत 22 पदों के लिए 47 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान करने के लिए 1387 मतदाता पंजीकृत हैं। जिनमें दोपहर तीन बजे तक लगभग आठ सौ अधिवक्ताओं ने वोट डाले। मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहा।
चुनाव अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि चुनाव की तैयारी प्रत्याशी बीते कई महीने से कर रहे थे। कचहरी परिसर और सभी गेट पर प्रत्याशियों ने अपने फ्लैक्स और पोस्टर लगाए हुए हैं। मतदान सुबह 9:30 बजे से शुरू हुआ। मतदाता अपने पहचान पत्र के साथ कचहरी स्थित राजीव सभागार में पहुंचे और एक-एक कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा। इसके बाद मतगणना शुरू होगी। देर रात तक अध्यक्ष, महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पदों की मतगणना पूरी कर ली जाएगी। बता दें कि इस वर्ष करीब 100 नए अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें दो साल की प्रैक्टिस पूरी करने वाले युवा अधिवक्ता भी शामिल हैं।
