हल्द्वानी में नेशनल गेम्स के तहत 8 खेलों का होगा आयोजन
गौरव तिवारी, अमृत विचार। 2024 के 38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी की जिम्मेदारी इस बार उत्तराखंड को मिली हुई है। इसी क्रम में हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम व गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में 8 खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला खेल विभाग अभी से तैयारियों में जुट गया है।
38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए राज्य खेल मंत्रालय ने 7 स्थानों को चिन्हित किया है। इनमें ऋषिकेश, देहारादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर व गुलरभोज शामिल हैं। राष्ट्रीय खेल के तहत हल्द्वानी के 2 खेल मैदानों में 8 खेलों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
इसमें फुटबॉल, तैराकी, जूडो, खो-खो, स्क्वैश, ताइक्वांडो, वुशू और डाइविंग खेलों का आयोजन मिनी स्टेडियम व गौलापार नेशनल स्टेडियम में किया जाएगा वहीं अभी तैराकी के लिए स्विमिंग पूलों का निर्माण किया जा रहा है। 38वें राष्ट्रीय खेलों से पहले राष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल बन कर तैयार होने की उम्मीद है। जबकि फुटबॉल खेल के लिए मिनी स्टेडियम में ही फुटबॉल मैदान का निर्माण किया गया है। जूडो, ताइक्वांडो व स्क्वैश खेलों का आयोजन मिनी स्टेडियम के इनडोर हॉल में किया जाएगा इधर गौलापार नेशनल स्टेडियम में स्विमिंग, डाइविंग और खो-खो खेल का आयोजन किया जाना है।
38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन पर खेल विभाग का फोकस
हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर उपखेल निदेशक रशिका सिद्दकी ने बताया कि गोवा में आयोजित हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की बारीकियों को समझने के लिए गोवा में 8 दिनों का प्रवास रहा। इसमें खेलों का आयोजन किस प्रकार किया जाना है, खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था किस प्रकार की जानी हैं, किस प्रकार से भीड़ का प्रबंधन किया जाना है। नेशनल खिलाड़ियों की आने-जाने की व्यवस्था, आयोजन स्थल में किन चीजों को को शामिल किया जाना समेत अन्य व्यवस्थाओं को करीब से जानने का मौका मिला।
38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर खेल विभाग अभी से तैयारियों में जुटा हुआ हैं। राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की रुकने की व्यवस्था हल्द्वानी के फोर स्टार व फाईव स्टार होटलों में किया जाएगा इसके लिए खेल विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया है।
-जानकी कार्की, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिका