बरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से घायल बाइक सवार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र को तेजी से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर की तलाश शुरू कर दी।

सिरौली थाना क्षेत्र के गांव धनोरा गौरी निवासी नत्थू सिंह पुत्र कृपाल सिंह की बीती रात इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। उसे 20 दिसंबर को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था। मृतक के घर वालों ने बताया कि नत्थू  सिंह घटना वाले दिन अपने बेटे संजीव के साथ मोटरसाइकिल से खरीदारी करने के लिए बरेली शहर आने को घर से निकले थे। लेकिन कुछ दूर चलने के बाद तेजी से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए । दुर्घटना के बाद टक्कर मार कर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी।  मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करने के बाद उनके घर वालों को सूचना दे दी। अस्पताल पहुंचे परिवार वालों ने  उन्हें इलाज के लिए बरेली ले आए। जहां बीती रात एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई ।घायल बेटे संजीव की हालत भी नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: मस्जिद में बज रहा तेज आवाज में लाउडस्पीकर, मुअज्जिन गिरफ्तार

संबंधित समाचार